रुड़की –
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्य संपन्न कराने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी है और नगर वासियों की सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए वे स्वयं मौके पर जाकर इसका निस्तारण भी करेंगे।उक्त् बातें मेयर गौरव गोयल ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के समीप बनने वाली सड़क तथा मंदिर के सौंदर्यकरण के शुभारंभ अवसर पर कहीं।शुभारंभ अवसर पर उन्होंने मंदिर में दर्शन किए तथा पूजा अर्चना की।उन्होंने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी प्रथम प्राथमिकता है तथा क्षेत्र में जहां भी सड़क एवं विकास कार्यों की आवश्यकता है,वे उसको पूरा कराने के लिए प्रयासरत हैं।पार्षद दया शर्मा,प्रतिनिधि जेपी शर्मा ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए कृत संकल्प है तथा वार्ड को सुंदर बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहे हैं।पक्की सड़क नाली निर्माण तथा सौंदर्य करण के अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।इस मौके पर आलोक सैनी,पंडित अनुराग कौशिक,सार्थक गोयल, विनीत,नवीन तथा नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
निगम छेत्र में जलभराव की समस्या हेतु किये जायेंगे सभी सार्थक प्रयास – मेयर
रुड़की –
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जलभराव की समस्या हो उसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहें हैं।सुनहरा-माधोपुर रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझ रहे लगभग दस ग्रामसभाओं के नागरिकों को सहूलियत देने के उद्देश्य से मेयर गौरव गोयल आज मौके पर पहुंचे तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही सुनहरा रोड पर मलबे की दर्जनों ट्रॉलियां भिजवाई।उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर वर्षा ऋतु में भारी जलभराव की समस्या होने से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने आज यहां स्वयं पहुंचकर मलवा डलवाया,जिससे कि लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी वार्ता कर कहा कि निगम की ओर से जहां इस मार्ग पर तत्काल मलवा डलवाया गया है,वहीं इस मार्ग के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र किया जाए।इस अवसर पर पार्षद मनोज कुमार,अमित धारीवाल, मोहम्मद जावेद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत