देहरादून – भाजपा प्रदेश कार्यालय जो कोरोना से सुरक्षा हेतु सेनेटाइज करने हेतु दो दिन के लिए बंद किया गया था अब तीन दिन और बंद रहेगा।
प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय को दो दिन सेनेटाइज करने के बाद सोमवार को खोला जाना था । लेकिन कोरोना से सावधानी की दृष्टि से अब प्रदेश कार्यालय बुद्धवार 2 सितम्बर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति जो 31 अगस्त को होनी थी स्थगित कर दी गई है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित , प्रदेश अध्यक्ष के स्वस्थ होने पर होगी
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशी धर भगत की अस्वस्थता के कारण स्थगित किया गया है। श्री भगत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यहाँ चिकित्सालय में भर्ती हैं। प्रदेश कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ही करते हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कार्यसमिति बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब कार्यसमिति की बैठक श्री भगत के स्वस्थ होने पर की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत