Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand

भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जिसके कार्यकर्ता सदैव सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं – शिवप्रकाश


देहरादून :-

देश मे कई राजनीतिक दल हैं जो सत्ता में रहते हुए कार्य करते हैं लेकिन देश भाजपा ही एक मात्र ऐसा दल है जिसके कार्यकर्ता सदैव सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं उक्त वक्तव्य राष्ट्रीय सह- महामंत्री संग़ठन भाजपा श्री शिवप्रकाश ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोरोना काल मे संग़ठन द्वारा किये कार्यों पर आधारित “सेवा ही संग़ठन है ” ई-बुक प्रदेश की व पिथौरागढ़, बागेस्वर, विमोचन करते हुए कही उनके द्वारा प्रदेश की ई -बुक के साथ हरिद्वार ,रुद्रप्रयाग जिलों की ई-बुक का विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर श्री शिवप्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना शरू होने से लेकर लोकडौन के दौरान लोगो की आवश्यकता अनुसार सेवा के उल्लेखनीय कार्य किये है जिसका ई-बुक एक दस्तावेजिकरण है ।

श्री प्रकाश जी ने कहा कि देश मे कई राजनीतिक दल हैं लेकिन भाजपा अन्य दलों से भिन्न है इसका पश्चिम बंगाल का उदहारण देते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना में लोगो की सेवा की अम्फाल आया प्रभावित लोगों को मदद पहुचाई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 1 हजार करोड़ आर्थिक सहायता दी लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उसे लूटने का काम किया उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के कोरोना काल मे किये कार्यों की सराहते हुए कहा कि यही अंतर है अन्य दलों व भाजपा में। श्री शिव प्रकाश ने कहा देश भर के अंदर अगर हम दृष्टि डालेंगे तो देश में अनगिनत पार्टियां हैं सत्ता आने के बाद सभी पार्टी कार्य करती है परंतु भारतीय जनता पार्टी विद इन डिफरेंस है। अगर इसको समझना है तो कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जब देश में करोना आया तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक टीम के माध्यम से सभी राज्यों को लेकर चले। उनके कार्यों का सभी देशों ने सर्वे कराया तो सब ने उनके कार्यों की सराहना की। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिस किसी को जिस चीजों की आवश्यकता पड़ी उसके बारे में चिंता करते हुए कार्यों को संपन्न किया, उदाहरण के लिए मोदी कीट के स्वरूप में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया, 17 करोड़ लोगो इसका फायदा पहुंचाया। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिसको जीवन के लिए जो आवश्यकता थी चाहे वह दवाई हो, दूध हो सबको उनके द्वार तक पहुंचाया। हमारी पार्टी की महिला मोर्चा ने 5कोरोड़ घर पर ही मास्क बनाएं। संपूर्ण विश्व का यह पहला उदाहरण था जो कि घरों के अंदर इतने मास्क बने। हमको करोना योद्धाओं की सराहना और धन्यवाद करना चाहिए जिस प्रकार पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने समय पर संदेश पहुंचाने का कार्य किया, डॉक्टर ने हर प्रकार से अपने जीवन को खतरे में डालते हुए अनेक लोगों को सही संदेश और स्वस्थ करके घर पहुंचाया, पीएम केयर्स सीएम केयर के माध्यम से जिस प्रकार सहायता करी। करोना कॉल में यह भी एक समस्या सबसे बड़ी उभरकर आई कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में निवास करने वाले व्यक्ति जो रोजगार के लिए गए थे उनके जीवन की जो समस्याएं थी उसको भी हल किया। उनको भी हमने मुफ्त में बस से, ट्रेन से लाकर उनके घर तक पहुंचाया। हमने सोशल मीडिया का भी का इस्तेमाल जब पार्टी के माध्यम से किया, तो दूसरे दल हमारा मजाक उड़ाया करते थे। हमारी दृष्टि पहले से ही स्पष्ट थी कभी ना कभी इसकी आवश्यकता पड़ने वाली है। करोना काल में सबसे अधिक सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल हुआ है। जिससे कि हमें सूचनाएं मिलती रही कहां पर किस को किस प्रकार की समस्याएं और आवश्यकताएं हैं। मैं पत्रकार बंधुओं को भी बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिस प्रकार से उन्होंने हमारी अनेक प्रकार से मदद की उन्होंने हमें अलग-अलग जगह की सूचनाएं प्रदान की जिससे कि हमें सेवा का और अवसर प्रदान हुआ। जब पश्चिम बंगाल में तूफान आया तो वहां पर हमारे कार्यकर्ताओं ने हर प्रकार से वहां सेवा भाव का कार्य किया, चाहे वह भरण पोषण का कार्य हो, चाहे उनके रहने की व्यवस्था हो। मोदी जी ने जब पश्चिम बंगाल जाकर वहां का सर्वेक्षण किया तो उन्होंने 1000 करोड़ का राहत पैकेज घोषित किय परंतु वहां पर टीएमसी की सरकार ने उस राहत पैकेज को भी गटक लिया। यह विश्व में एक पेहला उदाहरण है कि जिस प्रकार मोदी जी ने कार्य किया उससे देश के भीतर किसी भी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई। इसके विपरीत अगर देखा जाए तो अनेक देशों में फौज को लगानी पड़ी।
इस अवसर प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू कहा कि जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने धरातल पर कार्य किया है वह बहुत ही मन को प्रसन्नता प्रदान करता है, सेवा भाव ही हमारे करें कार्यकर्ताओं का भाव है। राष्ट्रीय स्तर पर जो कार्य हुए हैं वहीं हमने प्रदेश में किया। हम जहां कम थे वहां हम थे। मैं दिल्ली का प्रभारी भी हूँ। हमारी दिल्ली में सरकार नहीं है परंतु जिस प्रकार से वहां पर स्थिति दिन प्रति खराब होती जा रही थी है तो वहां पर हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने जब इस कार्य को ह अपने हाथ में लिया तो आज दिल्ली की स्थिति बहुत ही बेहतर हो गई है। हमारे कार्यों का अनुकरण पूरा विश्व कर रहा है।
इस प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी ने कहा की ई-बुक इनॉग्रेशन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जिस प्रकार इस महामारी में अपने जीवन को जोखिम में डालते हुए लोगों की हर समस्याओं को हलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है भाजपा कार्यकर्ताओं का हर मोर्चे पर डटे रहना हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। बंगाल में जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने काम किया है जबकि वहां पर दिन प्रतिदिन हमारे कार्यकर्ताओं की हत्याएं और उनका शोषण किया जा रहा है उसके उपरांत भी उनका साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और वह हर गरीब आदिवासी का जीवन के लिए कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंन्त्री संग़ठन श्री अजेय, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र भंडारी , प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन , पुनीत मित्तल,बिपिन कैंथोला, विनय ग़ोयल, ज्योति प्रसाद गैरोला, नरेश बंसल, कौशतुभा नंद जोशी, विश्वास डाबर , अजेंद्र अजय मधु भट्ट सेवा ही संग़ठन ई-बुक के संयोजक मंडल के आदित्य चौहान , मनवीर सिंह चौहान, परितोष बंगवाल, हिमांशु कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंन्त्री श्री कुलदीप कुमार के द्वारा किया गया।

*भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने ली मीडिया विभाग की बैठक*

देहरादून:-

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रदेश भाजपा चुनाव रणनीति बनाने में जुटी है लेकिन आने वाले चुनाव में मीडिया व सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है जिसके लिए अभी से रणनीति बनाकर एक टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया विभाग की बैठक लेते हुए श्री श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा सबसे पहले डिजिटल रैली करने वाली पार्टी है भाजपा ने बिहार चुनाव में सबसे पहले डिजिटल रैली का आयोजन कर 27 लाख लोगों को एक साथ संबोधित किया है उन्होनें कहा कि आने वाला चुनाव सार्वजनिक जनसभाओं के बजाय डिजिटल सभाओं से जनता से जुड़ने का माध्यम बनेगा जिसमे मीडिया व शोशल मीडिया की ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने समाचार चैनलों पर बिभिन्न विषयों पर दिवेट में भाग लेने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम ( पैनलिस्ट ) बनाने के लिए कहा जिसमे उन्होंने युवाओं को प्रमुखता से स्थान देने के लिये कहा है । श्री जाजू ने कहा कि मीडिया विभाग एक ही बात को बार बार दोहराने या पुराने कंटेंट देने के बजाय हमेशा नए नये कंटेंट मीडिया व शोसल मीडिया को देने चाहिए। पैनालिस्ट को मीडिया टीम द्वारा पूर्ण रूप से प्रशिक्षित व अपडेट कर चर्चाओं में भेजना चाहिए। श्री जाजू ने कहा कि आने वाले चुनाव मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से ही लड़ा जाना निश्चित है इसलिए मीडिया की टीम को प्रतिदिन कार्यालय पर बैठ कर आगे की रणनीति पर विचार करना चाहिये ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने श्री ज़ाजू को प्रदेश मीडिया टीम के कार्यों से अवगत कराया ।

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com