देहरादून14 अगस्त । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री बंशी धर भगत ने स्वतंत्रता दिवस पर देश व प्रदेश वासियों को बधाई व शुभ कामनाएँ दी ।
श्री भगत ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों व आज़ादी के आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वालों को याद करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं । यह दिन हमारे लिए प्रेरणा का दिन है जब हम पिछले वर्षों में स्वतंत्र भारत की यात्रा पर नज़र डालते हैं और यह भावी मार्ग को लेकर चिंतन करते हैं। आज़ादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले आंदोलन, क्रान्तिकारियों के बलिदानों, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में आई एन ए सहित लाखों ज्ञात अज्ञात भारतवासियों का योगदान है ,जिनकी स्मृति को हमारा प्रणाम है।
श्री भगत ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व सशक्त नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व में सिरमौर राष्ट्र होगा।
श्री भगत ने कहा कि कोविड महामारी के ख़िलाफ़ चल रही हमारी लड़ाई, महामारी पर नियंत्रण तक जारी रहेगी , यह भी हमारा संकल्प है।
उन्होंने कहा कि हमें इस दिन प्रदेश के विकास के अपने संकल्प को दोहरते हुए इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में चल रहे कार्यों पर चिंतन करते भावी रणनीति बनाने का अवसर देता है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत