आज ऋषिकेश वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा ऋषिकेश स्थित रामानंद घाट के प्रांगण में परमपूज्य महाराज जी आदरणीय अभिराम दास जी त्यागी महाराज जी के आशीर्वाद स्वरूप भगवान राम जी के अयोध्या मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण की परिणीति में 1008 दीप प्रज्वलित कर भगवान राम के संकीर्तन का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परमपूज्य महाराज जी ने कहा कि यह राम भक्तों की तपस्या और उनके आत्मीय पुरुषार्थ का परम पुरुषार्थ है कि आज 482 वर्षो के बाद राम लला अपने जन्म स्थान पर एक भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, यह हम सभी का सौभाग्य है कि आज इस पावन दिवस पर भारत के यशस्वी प्रधान सेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर आदरणीय महाराज जी ने इस राम मंदिर आंदोलन में बलिदानी हुतात्माओं को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। महाराज जी ने कहा कि आज का यह अवसर इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में स्थापित होने योग्य कार्य है। उन्होंने अपने प्रवचन में राम की मर्यादा, उनके पुरुषार्थ उनके मर्यादित जीवन का उदाहरण दिया और कहा कि भगवान राम सत्य निष्ठ, और परम वैभव को प्रदान करने वाले है उनकी कृपा समस्त विश्व पर अपनी कृपा से राम राज की स्थापना का मूल उदाहरण है। इस कार्यक्रम में भरत मिलाप आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी राम कृपालु जी महाराज ने भी सभी राम भक्तों को शुभ कामनाये दी और भूमि पूजन के इस अनंत सुख को प्राप्त करने को ही मोक्ष का मार्ग बताया। इस कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे डॉक्टर सत्यपति पाठक, रुद्रप्रयाग से हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर उपमन्यु दास, राज्यमंत्री भगत राम कोठारी, महापौर नगर निगम अनिता ममगाई, मनोज कालड़ा , राजेश भट्ट , राजीव मोहन , पंकज शर्मा,प्रवीण अग्रवाल मदन कोठारी, सुनील उनियाल, मनोज ध्यानी जी, राघवेंद्र मोहन अग्रवाल, चन्द्र मोहन नारंग, कान सिंह राणा, सचिन अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, कपिल कुमार, पदम शर्मा, अंकित रावत, बृजेश उनियाल, केशव असुजा, दिनेश बहुगुणा, रमन भट्ट, राजेश गौत्तम, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, नरेंद्र मैनी, नीरज सहरावत, रणवीर सिंह, सौरव रनाकोटी, पुरुषोत्तम भट्ट, कनहैया गनेरीवाला, अभिषेक मल्होत्रा, धीरेंद्र सेमवाल, नरेश खैरवाल, शरद तायल, गौरव केथोला,गौरव जोशी, महेंद्र वर्मा, गजेंद्र राणा, पवन कुमार दास, और सैकड़ो सन्त एवम ऋषिकेश के व्यवसायी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत