हिंडोलखाल :-
हिंडोलाखाल (कुंजापुरी) में ऑलवेदर रोड निर्माण से पुस्ता गिरने से मकान के नीचे दबकर हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष “किशोर उपाध्याय” और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष “राकेश राणा” ने परिजनों के पास जाकर गहरा दुख व्यक्त किया।
शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि ऑलवेदर रोड प्रशासन के द्वारा जानबूझकर ऑल वेदररोड निर्माण में की गई लापरवाही की वजह से और घटिया निर्माण से यह घटना हुई है, जिसके लिए प्रशासन और ऑलवेदर रोड निर्माण कंपनी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।
उन्होंने भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की पूरे ऑलवेदर रोड के निर्माण के कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से की जानी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति को होने से रोक जा सके, उन्होंने कहा की जीवन अनमोल है,जिसकी कोई कीमत नही हो सकती, फिर भी ऑलवेदर रोड प्रशासन को मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक 1-1 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के रूप में दे व साथ ही दोनों परिवारों के एक-एक ब्यक्ति को NHAI पक्की नौकरी दे, उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया जब ‘धर्म सिंह नेगी’ जी के द्वारा लगातार छः माह से निर्माणदायी संस्था और जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक को बताया गया था कि जो पुस्ता कम्पनी के द्वारा उनके मकान के पीछे लगाया गया है, वह सही नहीं है, उसकी क्वालिटी सही नहीं है,वह कई जगह से क्रेक हो गया है, तो, क्यों नही, प्रशासन के द्वारा उनकी बात सुनी गई और अगर समय रहते उनकी बात सुनी गई होती तो इतनी बड़ी दुखद घटना से बचा जा सकता था।
श्री नेगी की सहमति से सुरक्षित स्थान पर उनका आवासीय भवन बनाया जाय।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत