देहरादून:-
5 अगस्त को अयोध्या में रामलला के मंदिर का भूमि पूजन होना है. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो रहे हैं,आपको बता दें कि राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए गंगा जल और गंगा नदी की मिट्टी हरिद्वार से भेजी जानी है,सोमवार को विश्व हिंदू परिषद इसे अयोध्या के लिए रवाना करने वाला है,जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद हर की पौड़ी से गंगा जल और मिट्टी को विधिवत रवाना करेगी,बता दें कि बहुप्रतीक्षित यह कार्यक्रम काफी विधि-विधान से पूर्ण होने वाला है, इसीलिए इसमें कई नदियों से मिट्टी मंगवायी जा रही है,बताया जा रहा है कि हरिद्वार के अलावा प्रयागराज के संगम इलाके की मिट्टी भी भूमि पूजन के लिए मंगवायी गयी है, जानकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम के जल का इस्तेमाल भी किया जाना है, गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का जल लाने की जिम्मेंदारी भी विश्व हिंदू परिषद को ही दी गई है, यहां आपको यह भी बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभायी थी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत