ऋषिकेश:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राजभवन कूच कर ने पर ऋषिकेश पुलिस ने नटराज चौक पर वाहनों को रोककर सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर लिया।
सोमवार को राजभवन का घेराव करने के लिए देहरादून की ओर कूच करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। जिसके बाद देवप्रयाग ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार हिटलर शाही प्रणाली के साथ कार्य कर रही है। जहाँ एक ओर पूरा देश आर्थिक मंदी और कोरोना से पीड़ित है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी गई सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है। इसके विरोध में पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन कूच को लेकर शांतिपूर्ण तरीक़े से कार्यक्रम करने जा रही थे। जिस पर हिटलर रूपी भाजपा सरकार पुलिस को आगे कर आम जन की आवाज को दबाने का काम कर रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। देवप्रयाग ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि यह बहुत निंदनीय है कि सरकार जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। त्रिवेद्र सरकार को उसके तानाशाही रवैये के लिये 2022 में जनता सत्ता से बाहर कर जवाब देगी ।
इस मौके पर गौतम नौटियाल, तनवीर सिंह, पूर्व प्रदेश महासचिव कांग्रेस दिनेश व्यास, गौरव यादव, रामकुमार, कांग्रेस प्रदेश सचिव आईटी सेल दिनेश सकलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी एससी विभाग दिनेश चंद्र मास्टर, पूर्व प्रधान गोविंद रतूड़ी, देवेंद्र रतूड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नगर मोहित चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र नगर युवा कांग्रेस विकास चंद्र रयाल, रोहित चौहान,
विधानसभा उपाध्यक्ष आईटी सेल कांग्रेस शिवम भट्ट, जिला महासचिव यूथ कांग्रेस इमरान सैफी आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत