देहरादून , 24 जुलाई । भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं का है एक ही काम, जारी करो रोज़ बयान । इस पर कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री अपने बयानों में फुलझड़ी भी चला देते हैं जिससे उन्हें मीडिया कवरेज मिल जाए।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज कल कांग्रेस नेताओं ने एक काम पकड़ा हुआ है वह है बयान जारी करना । कोरोना काल में कांग्रेस ने जन हित में एक भी कार्य नहीं किया । इसके विपरीत बयान जारी कर सरकार की आलोचना करने व जनता में भ्रम फैलाने की हरकतें ज़रूर की हैं। चूँकि कांग्रेस में गृह युद्ध चल रहा है इसलिए कांग्रेस नेताओं में बयानबाज़ी को लेकर भी होड़ भी लगी रहती है। इसके अलावा कोरोना काल के बावजूद कभी कभी ये विरोधी गुट सड़कों पर भी दिखाई दिए, वह भी क़ानून तोड़ते हुए ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस अंदरूनी जंग में कांग्रेस राष्ट्रीय पदाधिकारी व पूर्वमुख्य मंत्री श्री हरीश रावत ने एक दूसरा तरीक़ा भी अपना रखा है और वह है राजनीतिक फुलझड़ी छोड़ने का जो कुछ क्षणों के लिए तो आकर्षित करती है पर थोड़ी देर में बुझ जाने के बाद फेंक दी जाती है।
डॉ भसीन ने कहा कि इन्ही नेता जी ने अब एक बयान देकर फिर चर्चा में आने का खेल खेला है। उन्होंने कहा है कि जो लोग कांग्रेस छोड़ गए तो उनकी सशर्त वापसी हो सकती है। मज़े की बात यह है कि उनकी पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारी ही इस बयान को गम्भीर नहीं मान रहे ।
यह बयान भी कोरी फुलझड़ी है जो कुछ चमक दिखा कर बुझ जाती है ।कांग्रेस के इन राष्ट्रीय पदाधिकारी को पूरे देश मे कांग्रेस के हालात का पता तो होगा ही । बड़े बड़े नेता कांग्रेस में परेशान हो कर उससे छुटकारा पाने की पंक्ति में हैं और कांग्रेस में परेशान होकर पार्टी छोड़ आए और नए स्थान पर सम्मान के साथ स्थापित कौन नेता वापिस जाने की सोच सकते हैं। बाक़ी बयान देने से तो किसी को रोका नहीं जा सकता पर कोरी बयान बाज़ी करने वाले कांग्रेस नेता अपने लिए ही विश्वास का संकट पाल रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत