उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव सैनिकों की सूचना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमन्त्री को फ़ोन किया। रविवार को किये गए फोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमन्त्री को सेना के अधिकारियों के साथ तालमेल की सलाह दी। मोदी ने कहा कि संक्रमित सैनिकों की समुचित इलाज किया जाय। इसके अलावा मोदी ने बरसात में आने वाली आपदा से भी निपटने के लिए राज्य सरकार को पर्याप्त इंतजाम कर लेने के निर्देश दिए। साथ मुख्यमन्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाया कि सरकार लगातार सेना के सम्पर्क में है। और संक्रमित सैनिकों को जरूरी सुविधा दी जा रही है।उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी होने का जिक्र करते हुए मूख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में सेना से जुड़े होने के कारण केंद्र सरकार कोरोना पॉजिटिव सैनिकों के मामले को गंभीरता से ले रही है। देहरादून में शनिवार को 17 जवान कोरोना संक्रमित पाए गये थे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत