देहरादून :
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस देहरादून महानगर में कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान में रखते कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया ।इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने किया । इस अवसर उन्होंनेकोरोनाकाल मे सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किये।
डॉ निशंक के जन्मदिन को विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ विभिन्न स्वरूपों में मनाया गया। इस दौरान कहीं पर बच्चों ने काव्य पाठ, तो कहीं पर स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मां गंगा की सफाई करते हुए डॉ निशंक के शतायु होने की कामना की व कहीं पर कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया ।इस दौरान धर्मपुर विधानसभा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर डॉ निशंक का जन्म दिवस मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री बंशीधर भगत ने डॉ निशंक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए शतायु की कामना करते हुए कहा डॉ निशंक आज पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था को बहुत ही शानदार तरीक़े से संभाल रहे हैं ।उन्होंने कहा कि डॉ निशंक पूरे देश व दुनिया मे अपने श्रेष्ठ साहित्य रचनाओं व अच्छे कार्यों के लिए जाने जाते हैं ।उनके मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। वे उत्तराखंड सदैव आमजन से जुड़े रहे हैं। उनका केन्द्रीय मंत्री होने के बावजूद प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ता से संवाद रहता है । इस दौरान श्री बंशीधर भगत ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए । साथ ही उन्होंनेकोरोनाकाल में सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र भी दिए।
इस दौरान सभी दानदाताओं ने मिलकर केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की उम्र के बराबर 60 यूनिट रक्त देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। इस दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ,महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाईं ,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा आशुतोष ममगाई , रोहित कुमार,उमेश अहलुवालिया, अनुज वालिया, जयश्री सजवान, जितेंद्र नेगी, मयंक शर्मा, नीटू कंबोज , आकाश कुमार आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने मे सहयोग किया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत