देहरादून :
दिनांक 14/07/2020 की देर रात्रि मे सिटी बस चालक रामपाल पुत्र साधुराम निवासी घोसी गली थाना कोतवाली देहरादून द्वारा थाना बसंत विहार पर सूचना दी कि रेलवे स्टेशन देहरादून पर ट्रेन के माध्यम से अन्य राज्यो से आए व्यक्तियों को प्रशासन के आदेश पर संस्थागत कोरोन्टीन हेतु माण्डूवाला प्रेमनगर सिटी बस से लेकर जा रहा था । इस दौरान बल्लीवाला चौक के पास सडक पर ट्रक आ जाने के कारण सिटी बस को धीमी किया गया तो 07 व्यक्ति बस से उतर कर भाग गये । चालक द्वारा दी गई तहरीर पर उक्त 07 भागे हुए व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 269/270 IPC व 3(1)(i) महामारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई । विवेचना के दौरान उक्त व्यक्तियों के नाम-पते व सम्पर्क नम्बर संकलित करते हुए आज दिनांक 14/07/2020 को निम्न 05 व्यक्तियों को पकड कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए नियमानुसार संस्थागत कोरोन्टीन हेतु माण्डूवाला प्रेमनगर भेजा जा रहा है । शेष 02 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही गतिमान है ।
*पकडे गये व्यक्तियों के नाम व पता* –
1- देव कुमार पुत्र भोगेन्द्र निवासी 8 शिव विहार हनुमान मन्दिर के पास विकासनगर, उत्तमनगर, पश्चिम दिल्ली, उम्र 43 वर्ष
2- मौ0 रफीक पुत्र सहरूल हक निवासी पिन्ढाल पोस्ट बलटर आजमनगर कटिहार बिहार, उम्र 22 वर्ष ।
3- अहमद मुस्तफा पुत्र नसीम उल्लाह निवासी 133 गली न0 2 बीसफुटा जामियानगर, नई दिल्ली, उम्र 23 वर्ष
4- फैजल खान पुत्र फारूख खान निवासी डी- 19/18 ओखला विहार जामिया नगर दिल्ली, उम्र 23 वर्ष
5- जुनैद मुस्तफा पुत्र स्व0 प्रवेज निवासी 187 गलीकटरा गोकुल शाह, कटिया महल जामिया दिल्ली- 6, उम्र 27 वर्ष
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत